पृष्ठ

सोमवार, 26 अगस्त 2019

अवैध निर्माण का हब बनता पूर्वी दिल्ली नगर निगम और जीरो एक्शन की नीति

पूर्वी दिल्ली नगर निगम विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण और अतिक्रमण विशाल हब बनता जा रहा है। पिछले दिनों हमने दो उदाहरण देकर बताया कि किस प्रकार अवैध निर्माण के इस अभियान को निगम के एक ईई बिल्डिंग-2 मिस्टर मीणा की कृपा से गति मिली। ऐसा भी नही है कि मीणा ही इस अभियान के एकमात्र और अधिकृत प्रमोटर हैं परंतु ईई-बिडिंग-2 का अस्थायी चार्ज लेने के बाद इस क्षेत्र में जबरदस्त उछाल आया था। अवैध निर्माण में इस उछाल का एक आंखें खोल देने वाला आला नमूना आपके सामने पेश है। इस आला नमूने का पता है खसरा नंबर 601, मोती राम रोड रामनगर, शाहदरा दिल्ली-110032 का प्लाट। अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार के इस आला नमूने केे महानायक भी पूर्वी नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी आर मीणा (ईई-बिल्डिंग-2) ही हैं। उनके द्वारा इस एरिया का चार्ज लेने के बाद इस प्लाॅट पर अवैध निर्माण की मानो बाढ़ ही आ गयी हो।

दरअसल, संपति संख्या 601, मोती राम रोड, रामनगर शाहदरा दिल्ली-110032 पूर्व में एक इंडस्ट्रियल प्लाॅट था। यह प्लाॅट जानी मानी सुदर्शन रोलिंग मिल की संपति था। जिसे बंद करके संपति मालिक ने बगैर लैंडयूज चेंज करवाये छोटे-छोटे टुकड़ों में बेच डाला था। इस प्लाॅट पर अवैध तरीके से निर्माण का पहला प्रयास 2010-11 में श्ुारू हुआ था और दो-तीन निर्माणों को लेकर मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में जाने पर निर्माण कार्य या तो गिरा दिये गये अथवा सील कर दिये गये थे। जिन्हें कालांतर में संपति मालिकों ने विभिन्न तरीकों से सील खुलवाकर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। 

अब इस प्लाॅट पर अवैध की दूसरी किस्त 2018 के मई-जून महीने में शुरू हुई थी। जिसकी विभिन्न व्यक्तियों द्वारा कईं शिकायतें की गयी। कागजों पर निर्माणाधीन संपति को बुक कर दिया गया। परंतु 2019 में जैसे ही पी आर मीणा ने ईई-बिल्डिंग-2 का चार्ज लिया तो मानो इस प्लाॅट पर अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गयी। इस समय इस प्लाॅट पर कम से कम छह संपतियां अवैध तरीके से या तो निर्मित हो चुकी हैं अथवा निर्माणाधीन हैं। इस संपति निर्माताओं में वह बिल्डर भी हैं जिन्होंने 2011 में भी इस संपति पर अवैध निर्माण किया था। यहां तक इस अवैध निर्माण प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए इस प्लाॅट पर खडें कईं पेडों को सूखाकर खत्म कर दिया गया है। हाॅल ही में ऐसे एक शीशम के पेड को काटने की शिकायत संबंधित वन विभाग को की गयी है जिस पर विभाग ने संपति मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दावा किया है।

इसके अलावा यहां पर मौजूद दरगाह के बगल में एक संपति का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और उसके साथ ही धर्मशाला के नाम पर एक बैंक्वेट हाॅल भी निर्माणाधीन है। साथ ही इस प्लाॅट पर एक गली जैसी बनाकर प्लाॅट के भीतरी इलाके में कईं छोटी संपतियां सर उठा चुकी हैं अथवा निर्माणाधीन हैं। परंतु जहां तक बात अवैध निर्माण की शिकायतों की है तो इन अवैध निर्माणों की कईं शिकयतें की गयी मगर नगर निगम के भ्रष्टाचार का एक सधा हुआ तरीका एक निश्चित खेल है। अवैध निर्माण को कारण बताओ नोटिस दो, छह महीनों के लिए सो जाओ और उसके बाद फिर शिकायत आये तो संपति को बुक कर दो। इत बीच में निर्माण कार्य पूरा हो जाता है। फिर भी किसी संपति पर कोई अधिक शिकायतें अथवा दबाव आये तो उसे सील कर दो अथवा काॅस्मेटिक डेमोलिशन कर दो। जिसमें तोडने वाली टीेम के जाते ही निर्माण फिर से शुरू हो जाता है अथवा दो तीन महीने सुस्ताने के बाद शुरू हो जाता है। निगम की इस कार्यप्रणाली से सभी भू-माफिया और बिल्डर माफिया वाकिफ होते हैं और उसी के अनुरूप कार्य चलाते जाते हैं। जिसका अर्थ है सब कुछ नार्मल बने रहना। इस कास्मेटिक तमाशे से ना बिल्डर को कोई दिक्कत होती है और निगम अधिकारियों की चाँदी रहती है।  
Delhi Development AuthorityVikas Sadan, New Delhi Grievance Details of Special Task Force(STF) - Demolition Drive
Refrence IDName of complainantPosted DateStatusDetails of GrievanceOfficer NameIssue Number
SNS2019021981Kalimuddin19/02/2019UnderProcessThrough this complaint, I want to point out that without changing land use of industrial property unauthorized constructions have been and in being made at plot no. 600, (Sudharshan Rolling Mill plot) Moti Ram Road, Ramnagar Shahdra. Complaint of this illegal construction has been made already to the DC office of EDMC Shahdra North Zone but the municipal authorities are not taking action of demolition and/or scaling of unauthorized construction as per law. I hope Special Task Force will take immediate and strict action against plot owners and the builders. An appropriate action is required on this illegal construction complaint as well as concerned EDMC officials, those responsible for the negligence and this illegal construction. I am enclosing the photo of construction site along with my complaint. Kindly take an immediate action against the illegal construction.Premveer Singh,Shahdra North Ex.Engr(B)II20190213273
 Action Taken Details
Refrence IDReply DateReplied ByRemarksTransfered toOthers DetailsStatus
SNS201902198120/02/2019Sh. Vipin Kumar, Executive Engineer(B)HQO P Ojha (Shahdra North Ex.Engr(B)II)Transfered
SNS201902198128/04/2019Sh. Pinno Ram Meena, Shahdra North Ex.Engr(B)IIFURTHER ACTION WILL BE TAKEN AS PER DMC ACTUnderProcess

इसका सबसे बड़ा उदाहरण मोती राम रोड शहदरा दिल्ली-110032 को 601 नंबर का सुदर्शन रोलिंग मिल प्लाॅट है। जिसकी अनेकों शिकयतें आफ लाइन और आनलाइन एसटीएफ और नगर निगम को दी गयी हैं। परंतु कार्यवाही तो छोडिये पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उच्चाधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। बल्कि अधिक शिकायतें आने पर अधिक आमदनी होती है तो ऐसे में निगम अधिकारी शिकायतें मिलने पर खुश ही रहते हैं। यदि इन निगम अधिकारियों की जवाबदेही तय करके उनके खिलाफ र्यावाही की जाती तो शायद अवैध निर्माण की ऐसी बाढ़ दिल्ली में नही आती। एसटीएफ चैयरमेन से कईं बाद पी आर मीणा के मामले में जांच समिति गठित करने की मांग विभिन्न माध्यमों से की गयी है परंतु डीडीए वाइस चैयरमेन, निगमायुक्त और उपराज्यपाल कार्यालय सभी इस मामले में कार्यवाही से बचते रहे हैं। 
Delhi Development AuthorityVikas Sadan, New Delhi Grievance Details of Special Task Force(STF) - Demolition Drive
Refrence IDName of complainantPosted DateStatusDetails of GrievanceOfficer NameIssue Number
SNS201807317Mahesh31/07/2018UnderProcessThrough this complaint, I want to point out that unauthorized construction has been and in being made at plot no. 601, (Sudharshan Rolling Mill plot) Moti Ram Road, Ramnagar Shahdra. Complaint of this illegal construction has been made already to the DC office of EDMC Shahdra North Zone but the municipal authorities are not taking action of demolition and/or scaling of unauthorized construction as per law.Premveer Singh,Shahdra North Ex.Engr(B)II2018073441
 Action Taken Details
Refrence IDReply DateReplied ByRemarksTransfered toOthers DetailsStatus
SNS20180731711/08/20189891535484No Action Has Been Taken Yet By The Concerned Officials Even Illegal Construction Started Rapidly After Filling The Complaint. After Filling One RTI We EDMC Informed Us That Construction Is Taking Place Without Any Permission. EDMC Giving This Information But Not Taking Any Action. Actually Mentioned Property Is A Industrial Plot And No Construction Can Take Place Without Changing Land Use Even Then Arbitraryconstruction Is Going On. I Think Officials Of EDMC Is Waiting For Completion Of Work For Any Action.Commented By Complainant
SNS20180731725/09/20189891535484Why STF Do Not Want To Take Any Action Grievances. What Is The Meaning Of Formation Of This STF. Is It A Eyewash For Supreme Court. If EDMC Offficials Are Not Taking Action, Why STF Do Not Take A Action Against Such Officials.Commented By Complainant
SNS20180731724/11/20189891535484Kindly Give Me The Details Of Action Taken Report On My Complaint. I Do Not Think That Any Action Has Been Taken By The Concern Authorities.Commented By Complainant
SNS20180731707/02/2019Sh. Vipin Kumar, Executive Engineer(B)HQO P Ojha (Shahdra North ¿ Ex.Engr(B)II)Transfered
SNS20180731729/04/2019Sh. Pinno Ram Meena, Shahdra North Ex.Engr(B)IIFurther Action Will Be Taken As Per DMC ACT, 1957UnderProcess
SNS20180731729/04/2019Sh. Pinno Ram Meena, Shahdra North Ex.Engr(B)IIFurther Action Will Be Taken As Per DMC Act.UnderProcess
SNS20180731729/04/2019Sh. Pinno Ram Meena, Shahdra North Ex.Engr(B)IIFurther Action Will Be Taken As Per DMC Act.UnderProcess
SNS20180731724/06/20199891535484I Filed Complaint Against The Property No. 601 Moti Ram Ram Road Almost One Year Back On 31 July 2018 And EDMC Instead Taking Action Against Illegal Constructions Allowed At Least Six More Illegal Constructions On The Same Property Without Land Use Change Of This Industrial Plot. The Process Of Illegal Constructions Has Been Accelerated After Taking The Charge Of Mr. P R Meena. Properties Are Being De-Sealed And New Illegal Constructions Are Taking Place After Each And Every Complaint Filed By Any Complainant. Kindly Constitute Inquiry Committee Against Mr. Meena As Mentioned In STF Notification Or Disband The STF Without Any Delay.Commented By Complainant

इन अवैध निर्माणों को जारी करने में यहां तक बेशर्मी की जा रही है कि हरित ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए इस इमारत और निर्माण के काम में आने वाले बिल्डिंग मैटिरीयल को भी कवर नही किया जा रहा है। इस निर्माण की शिकायत केवल नगर निगम ही नही बल्कि एसटीएफ और विभिन्न ग्रिवेंसिस कमीशन्स और विभागों को भी की जा चुकी है। पंरतु यह समझना मुश्किल ही नही बल्कि असंभव है कि जीरो टोलरंस नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ है अथवा भ्रष्टाचार की शिकायतों को ना सुनने और उन पर आंख मूंदने को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है। यह नीति जीरो टोलरेंस नही बल्कि जीरो एक्शन ऑन क्रप्शन होनी चाहिए थी। पिछले तीन महीने से यह शिकायत एसटीएफ में है परन्तु अंडर प्रोसेस के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें