महेश राठी
छोट़ी सी पिकनिक के बाद
थका, उदास
बीमार, निराश
इंकलाब,
फिर लौट रहा है
अपने घर
फिर बुहारे जायेंगे
ड्राइंग रूम
करीने से सजेंगे बेडरूम
कम लोगों की आमद पर
इतराती ज्यादा खुशी
फिर खेलेगी
दफ्तर दफ्तर का खेल
रीचार्ज सा दिखता हुआ
हताश, निराश
इंकलाब
फिर लौट रहा है
अपने दड़बे
अपने घर में!
छोट़ी सी पिकनिक के बाद
थका, उदास
बीमार, निराश
इंकलाब,
फिर लौट रहा है
अपने घर
फिर बुहारे जायेंगे
ड्राइंग रूम
करीने से सजेंगे बेडरूम
कम लोगों की आमद पर
इतराती ज्यादा खुशी
फिर खेलेगी
दफ्तर दफ्तर का खेल
रीचार्ज सा दिखता हुआ
हताश, निराश
इंकलाब
फिर लौट रहा है
अपने दड़बे
अपने घर में!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें