महेश राठी
सलीब पर लटकने
सलीब बनाने में,
कोई ज्यादा फ़र्क़ नहीं होता !
जब हम नहीं बन पाते हैं,
जीसस !
तो ढूंढने निकल पड़ते हैं,
कोई शिकार
बनाने लगते हैं,
सलीब !
आखिर जिंदगी यही तो है
लटकना,
लटकाना,
सलीब पर !
सलीब पर लटकने
सलीब बनाने में,
कोई ज्यादा फ़र्क़ नहीं होता !
जब हम नहीं बन पाते हैं,
जीसस !
तो ढूंढने निकल पड़ते हैं,
कोई शिकार
बनाने लगते हैं,
सलीब !
आखिर जिंदगी यही तो है
लटकना,
लटकाना,
सलीब पर !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें