पृष्ठ

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

कश्मीर का समझदार बच्चा !

महेश राठी

कश्मीर का बच्चा ज्यादा समझदार होता है, 
उसके पास होते हैं ज्यादा अनुभव,
उसके पास होती हैं अधिक सूचनाएं
कश्मीर का चार साल का बच्चा
जानता है आंसू गैस,
वह जानता है फौजी बंकर,
वह जानता है कर्फ्यू और फौजी गश्त
वह पहचानता है गोलियों की आवाज,
उसे मालूम होता है,
रेजर ब्लेड तार और कंटीली तार का अंतर
वह जानता है
इक्के दुक्के सैनिकों और हजारों सैनिकों का फर्क
शान्ति और घेराबंदी का फर्क !
कश्मीर का बच्चा जानता है,
मुख्यधारा का शोर,
नये हमले की दस्तक होता है !
कश्मीर का बच्चा समझदार होता है,
वह बचपन से ही सीख जाता है
दहकते लावे को सख्त सामान्य जमीन दिखाना !
उबलते दिल दिमाग को,
कठोर, भावहीन, सामान्य चेहरा दिखाना
उसे मालूम होता है,
आजादी और घेराबंदी का फर्क
उसे बरगलाया नही जा सकता है
वह जानता है लावा फूट पडने का सही समय
कश्मीर का बच्चा बेहद समझदार होता है।
मगर, आप खौफ से भर जायेंगे
आपके बच्चे के इतना समझदार होने पर,
आप सपने में भी डर जायेंगे
आपके बच्चे के इतना समझदार होने पर,
आप समझ जायेंगे,
सामान्य हालात, घेराबंदी, आजादी के अर्थ
आपके बच्चे के इतना समझदार होने पर ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें